AAIYE PRATAPGARH KE LIYE KUCHH LIKHEN -skshukl5@gmail.com

Sunday 22 April 2012

चाँद भी खिसक गया


गोरी के आंचल में 
झिलमिल सितारे हैं 
चंदा को सूरज भी 
छिप के निहारे है 
------------------------
रेत के समंदर में 
बूँद एक उतरी तो 
ललचाई नजरों ने 
सोख लिया प्यारी को 
----------------------------
उदय अंत में त्रिशंकु -
बन ! मै लटकता हूँ 
राहु -केतु से कटे भी 
दंभ लिए फिरता हूँ 
---------------------------
चार दिन की जिन्दगी है 
चार पल की यारी है 
चाँद भी खिसक गया 
रात अंधियारी हैं 
-------------------------
कल अंडा था 
बच्चा बनकर 
चीं चीं चूं चूं बोला 
खेला खाया 
उड़ा साथ कुछ 
मै रह गया अकेला 






MAA SAB MANGAL KAREN

4 comments:

Asha Lata Saxena said...

अच्छी और भावपूर्ण रचना |
आशा

रविकर said...

सुन्दर प्रस्तुति ।
आभार ।।

SURENDRA KUMAR SHUKLA BHRAMAR5 said...

आदरणीया आशा जी ..जय श्री राधे ..प्रोत्साहन के लिए बहुत बहुत धन्यवाद और आभार
भ्रमर ५

SURENDRA KUMAR SHUKLA BHRAMAR5 said...

प्रिय रविकर जी रचना आप के मन को छू सकी सुन ख़ुशी हुयी -- धन्यवाद और आभार
भ्रमर ५