AAIYE PRATAPGARH KE LIYE KUCHH LIKHEN -skshukl5@gmail.com

Thursday 26 January 2012

भारत देश हमारा प्यारा

भारत देश हमारा प्यारा

बड़ा अनोखा अद्भुत न्यारा

शत शत इसे नमन .......



(फोटो साभार गूगल/ नेट से )

------------------------------------

तरह तरह की भाषाएँ हैं

भिन्न भिन्न है बोली

रहन सहन पहनावे कितने

फिर भी सब हमजोली

भारत देश हमारा प्यारा

बड़ा अनोखा अद्भुत न्यारा

शत शत इसे नमन ......

----------------------------------

मन मिलते हैं गले मिलें हम

हर त्यौहार मनाएं

धूमधाम से हँसते गाते

हाथ मिलाये सीढ़ी चढ़ते जाएँ ..

भारत देश हमारा प्यारा

बड़ा अनोखा अद्भुत न्यारा

शत शत इसे नमन .......


------------------------------------------

बड़े बड़े त्यागी मुनि ऋषि सब

इस पावन धरती पर आये

वेद ज्ञान विज्ञानं गणित सब

दुनिया योग सिखाये ...

भारत देश हमारा प्यारा

बड़ा अनोखा अद्भुत न्यारा

शत शत इसे नमन .......


-------------------------------------

आलस त्यागे बच्चे बूढ़े कर्म जुटे हैं

हरियाली खुशहाली देखो

घर घर में है ज्योति जगाये

लिए तिरंगा नापे धरती सागर चीरे

पर्वत चढ़ के आसमान हम छाये

चमक दामिनी सी गरजें जब

दुश्मन सब थर्राएँ

भारत देश हमारा प्यारा

बड़ा अनोखा अद्भुत न्यारा

शत शत इसे नमन .......


-----------------------------------------

कितने जालिम तोड़े हमको

लूटे - ले घर भागे

सोने की चिड़िया हम अब भी

देखो सब से आगे

जहां रहेंगे खिल जायेंगे

फूल से महके जाते

वे जलते कोयले सा बनते

हीरा हम सब चमके जाते

भारत देश हमारा प्यारा

बड़ा अनोखा अद्भुत न्यारा

शत शत इसे नमन .......


-------------------------------

वीर जवानों वीर शहीदों

शत शत नमन तुम्हे ,

तेरे ऋण से उऋण कहाँ हे !

नक़्शे कदम पे तेरे जाके

है प्रयास हम प्रजा सभी का

झंडा ले हम विश्व पटल पे

भरे ऊर्जा जोश दोगुना

ऊंचाई चढ़ सूर्य से चमकें

पल पल हम गतिशील रहें !

भारत देश हमारा प्यारा

बड़ा अनोखा अद्भुत न्यारा

शत शत इसे नमन .....


-----------------------------

सुरेन्द्र शुक्ल भ्रमर ५

करतारपुर पंजाब

२६ जनवरी २०१२

८-८.१५ पूर्वाह्न

---------------------------

No comments: