महकी चहकी
पहचान बनी
रंग भरा प्रातः ने
संध्या ने रूप संवारा
जीवन हुआ
सरस सुनहरा
पर धूप सहन ना कर पाई
वह कुम्हलाई
तब साथ निभा कर
उसे हंसाया
मंद पवन के झोंके ने
तरंग उमंग की जगी
तरुनाई छाने लगी
है इतनी अल्हड़
जब भी निगाहें ठहरती
टकटकी सी लग जाती
देखती ही रह जातीं
वह सकुचाती
अपने आप में
सिमटना चाहती
यही है कुछ ख़ास
जो नितांत उसका अपना
देखते तो हैं पर
उसे छू नहीं सकते
पर सपने में भी उससे
दूर हो नहीं सकते |
आशा
2 comments:
आपने लिखा....हमने पढ़ा....
और लोग भी पढ़ें; ...इसलिए शनिवार 27/07/2013 को
http://nayi-purani-halchal.blogspot.in
पर लिंक की जाएगी.... आप भी देख लीजिएगा एक नज़र ....
लिंक में आपका स्वागत है ..........धन्यवाद!
आदरणीया यशोदा जी आशा जी की इस प्यारी रचना को आप ने सराहा और इसे मान दिया नयी पुरानी हलचल में अच्छा लगा ....
आभार
भ्रमर ५
Post a Comment